फील्डिंग करते फिल्डर का निकल गया नकली पैर, Video वायरल

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 02:07 PM (IST)

दुबई: दुबई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा था तभी फील्डर का पैर निकल गया। दरअसल दुबई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शारीरिक अक्षम लोगों के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड के फील्डर लियान थॉमस बैकवर्ड स्कॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी एक करारा शॉट उस दिशा की तरफ आया। थॉमस जल्दी से गेंद को बाउंड्री की तरफ जाने से रोकने के लिए भागे तभी उनका एक नकली पैर निकल गया लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और गेंद को उठाकर थ्रो किया।

इसके बाद उन्होंने अपनी कैप सही की फिर अपने आर्टिफीशियल पैर लगाया और फील्डिंग करने चले गए। हालांकि लियास थॉमस की ये जबरदस्त फील्डिंग इंग्लैंड के काम नहीं आई और पाकिस्तान ने इस मुकाबले को आसानी से जीतने में कामयाब रहा। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान नायरेन ने कहा कि हमने मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी लेकिन खेल के मिडिल ओवरों में हमने कुछ जल्दी विकेट गवां दिए जिसके चलते इंग्लैंड को हार का सामना करना करना पड़ा।

थॉमस ने जीता खेल प्रेमियों का दिल
भले ही इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को हार गई हो लेकिन लियाम थॉमस के प्रयास और साहस ने खेल प्रेमियों के दिल को जीत लिया। उन्होंने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। आने वाले मुकाबलों में लियाम थॉमस पर हर किसी की नजरें होंगी। थामस के प्रदर्शन के बाद लोगों की जुबां पर उसका नाम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News