क्रिकेट शर्मसार- इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने सेक्स वर्कर के साथ की घटिया हरकत
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्लीः हाल ही में ब्रिटेन के टैबलॉयड 'सन न्यूज' ने इंग्लैंड के धाकड़ आलराउंडर बेन स्टोक्स पर एक शख्स से मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्टोक्स द्वारा शख्स से की कई लड़ाई का फुटेज भी अपनी बेवसाइट पर अपलोड किया था जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मामले पर पूरी कारवाई ना होने तक उन्हें निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद ‘द सन’ ने इंग्लैंड के आैर दिग्गज खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया । ‘द सन’ की खबर के मुताबिक जोस बटलर, ऑयन मॉर्गन और स्टीवन फिन ने एम्सटर्डम में बीच सड़क पर सेक्स वर्कर के साथ शर्मनाक हरकत की।
शराब पीकर सेक्स वर्कर को किया परेशान
खबर में दावा किया गया कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब जोस बटलर की शादी से पहले मौज-मस्ती के लिए 20 लोगों का ग्रुप बनाया गया और बैचलर्स पार्टी रखी गई। इस ग्रुप में मॉर्गन और फिन भी शामिल थे। ये तीनों ही खिलाड़ी शराब पीकर बीच सड़क पर सेक्स वर्कर को परेशान किया और रेड लाइट एरिया में सेक्स टॉय के साथ क्रिकेट खेला। ‘द सन’ ने अपनी बेवसाइट पर इस घटना का वीडियो भी अपलोड किया है।
एक सेक्स वर्कर ने कहा, ”उन्होंने मेरी खिड़की खट-खटाई, इसके बाद मैंने अपनी खिड़की खोल दी। उनमे से किसी ने खिड़की के अंदर सेक्स टॉय फेंक दिया।” खबरों के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने जोस बटलर को ऐसी खुली पार्टी करने से भी मना किया था लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद खिलाड़ियों ने शराब पीकर खूब पार्टी मनाई आैर एम्सटर्डम की गलियों में जमकर हंगामा किया।