इंगलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में खेल सकते हैं धोनी

Tuesday, Dec 06, 2016 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के सीमित आेवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल 15 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकता है।  

सीमित आेवरों की श्रृंखला की शुरूआत से पहले इंगलैंड को मुंबई में सीसीआई मैदान पर 10 और 12 जनवरी को भारत ए के खिलाफ 50 आेवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं।  अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से नहीं खेल रहे धोनी एकदिवसीय श्रृंखला तक 77 दिन तक कोई आधिकारिक मैच नहीं खेलेंगे। धोनी हालांकि झारखंड की रणजी टीम के साथ नियमित तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसने नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि धोनी सिर्फ टीम के ‘मेंटर’ हैं और वह झारखंड की आेर से रणजी ट्राफी में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह पहले ही टैस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।  यह देखना रोचक होगा कि चयनकर्ता विकल्प के तौर पर युवा रिषभ पंत को चुनते हैं या नहीं जो घरेलू क्रिकेट में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Advertising