दूसरे स्थान पर रहते हुए ईस्टर्न स्पोर्टिंग सेमीफाइनल में

Thursday, Feb 09, 2017 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्ली: ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन फुटबॉल क्लब ने गुरुवार को अलखपुरा एफसी को यहां अंबेडकर स्टेडियम में 1-0 से पराजित कर पहली महिला फुटबॉल लीग के लीग दौर में दूसरे स्थान पर रहते हुये सेमीफाइनल में जगह बना ली। ईस्टर्न स्पोर्टिंग के पांच मैचों से 12 अंक रहे जबकि शीर्ष स्थान पर राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब की टीम रही। दोनों टीमों के एक समान अंक होने के बावजूद गोल औसत के आधार पर राइजिंग स्टूडेंट्स टीम पहले स्थान पर रही। अलखपुरा की टीम नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही जबकि एफसी पुणे सिटी चौथे स्थान के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम टीम रही।   

आज के मुकाबले में विजेता ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन की टीम की तरफ से कमला देवी ने तेज तर्रार शुरुआत करते हुये दूसरे ही मिनट में हैडर लगाकर पहला गोल दाग दिया। दूसरे मिनट में किया गया गोल अंतत: मैच का पहला और आखिरी गोल साबित हुआ और ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने यह मैच 1-0 के अंतर से अपने नाम कर लिया। शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल की लाइन अप इस प्रकार है-  पहला सेमीफाइनल -राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब बनाम एफसी पुणे सिटी  दूसरा सेमीफाइनल- ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन बनाम अलखपुरा एफसी। 

Advertising