थम्पी जल्द ही भारत का प्रतिनिधित्व करेगा: ब्रावो

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 09:38 AM (IST)

कोलकाता: वेस्टइंडीज के विश्व टी20 विजेता आल राउंडर ड्वेन ब्रावो केरल के अनकैप्ड तेज गेंदबाज बासिल थम्पी से काफी प्रभावित है और उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।   ब्रावो और थम्पी इस मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायंस के लिए खेल रहे हैं। 

ब्रावो ने कहा कि बासिल थम्पी बहुत ही प्रतिभाशाली युवा है। मैं कहूंगा कि उसे एक साल या इतने समय में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा। उसमें प्रतिभा है, निश्चित रूप से उसमें काफी तेजी, रफ्तार और कौशल है। वह हमेशा ही सीखने के लिये तत्पर रहता है।

गुजरात के मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान इस तेज गेंदबाज ने लगातार यार्कर फेंककर हर किसी को प्रभावित किया।   ब्रावो ने कहा कि वह सीखने के लिये तैयार रहता है। वह सही सवाल पूछता है। मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी, थम्पी 140 से ज्यादा तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और यह सचमुच काफी अच्छा है। मैं तहेदिल से उन्हें ‘आल द बेस्ट’ कहूंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News