INDvsSL: दूसरे वनडे के दाैरान नहीं बजेगा राष्ट्रगान, जानें क्यों?

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत-श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले खबर सामने आई है कि मैच शुरु होने से पहले राष्ट्रगान नहीं बजाया जाएगा। इस बात की पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर दिनेश रत्नासिंघम ने की। 

मीडिया मैनेजर दिनेश कहा कि राष्ट्रगान बजाए जाने की परंपरा का पालन 20 अगस्त को दाम्बुला में हुए पहले वनडे में किया गया था और अब इसे फिर से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में एकमात्र टी20 मैच (6 सितंबर) के पहले किया जाएगा। बाकी के मैदानों पर मैच बिना राष्ट्रगान समारोह के बाद ही शुरू किया जाएगा।

अबतक के क्रिकेट इतिहास में यह परंपरा रही है कि मैच की शुुरुआत दोंनों टीमों के राष्ट्रगान को बजाकर की जाए। परंतु इस परंपरा को श्रीलंका बोर्ड ने अपनी तरफ से बदल दिया। इससे पहले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में राष्ट्रगान बजाया गया, लेकिन आखिरी 2 टेस्ट मैचों की शुरुआत बिना राष्ट्रगान के बजाए की गई थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News