अनुशासनहीनता के कारण दनुष्का पर लगा छह मैचों का प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:03 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने राष्ट्रीय टीम के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलाका पर अनुशासनहीनता के आरोप में छह मैचों का प्रतिबंध लगाया है। एसएलसी अधिकारी ने बताया कि गुनाथिलाका देर तक पार्टी करते रहे थे और इस कारण अगले दिन वह ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा वह मैच के दिन भी ग्राउंड पर कोई किट बैग लेकर नहीं पहुंचे। यह घटना भारत के साथ श्रीलंका सीरीज के दौरान की है।

एसएलसी अधिकारी ने कहाÞ टीम प्रबंधन ने दनुष्का को अनुशासनहीनता का दोषी पाया है और इसलिए एसएलसी उन्हें छह मैचों के लिए निलंबित कर रहा है। गुनाथिलाका ने भारत के खिलाफ सीरीज से ही श्रीलंका की टेस्ट टीम में पदार्पण किया था। वह पांच मैचों की वनडे सीरीका के शुरूआती दो मैचों में भी टीम का हिस्सा रहे थे।

लेकिन फिर कंधे में चोट के कारण फिर बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। गुनाथिलाका को फिर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में भी शामिल नहीं किया गया था। श्रीलंकाई बल्लेबाका ने राष्ट्रीय टीम की ओर से 28 वनडे खेले हैं जिसमें 32.81 के औसत से 886 रन बनाये हैं। इसके अलावा वह पांच टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेल चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News