जोकोविक ने जीता तीसरा शंघाई मास्टर्स खिताब

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2015 - 12:48 PM (IST)

शंघाई सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने रविवार को फाइनल मुकाबले में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को हराकर करियर का तीसरा शंघाई मास्टर्स खिताब जीत लिया।
 
जोकोविक ने सोंगा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया।
 
जोकोविक ने मैच में 18 विनर लगाए और मिले ब्रेक पॉइंट के 13 मौकों में से चार अपने पक्ष में करने में सफल रहे। जोकोविक पिछले हफ्ते ही करियर का छठा चीन ओपन खिताब भी जीतने में सफल रहे थे।
 
मैच के बाद जोकोविक ने कहा, ‘‘अमूमन मैं हमेशा मैच में नियंत्रण महसूस करता हूं।  मुझे लगा कि मैंने सबकुछ सही किया। मैं अपनी सर्विस पर कई गेम आसानी से जीते। मैंने सोंगा को लय में लौटने का कोई मौका नहीं दिया। मेरे लिए फाइनल मैच और पूरा टूर्नामेंट शानदार रहा।’’
 
जोकोविक के करियर की यह 25वीं मास्टर्स खिताब रही और उन्होंने इस मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया।
 
अब वह स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल के 27 मास्टर्स खिताब के रिकॉर्ड के काफी नजदीक पहुंच गए।  जोकोविक पिछले दो सप्ताह से चीन दौरे पर 39 मैचों में 38 जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News