प्रदर्शनी मैच से वापसी करेंगे जोकोविच और वावरिंका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 06:43 PM (IST)

अबुधाबी: पूर्व विश्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबुधाबी में होने वाले मुबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप (एमडब्ल्यूटीसी) प्रदर्शनी मैच से कोर्ट पर वापसी करेंगे। जोकोविच इस वर्ष जुलाई में विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने कहा कि अबुधाबी एक शानदार जगह है और दर्शकों के लिए यह एक शानदार टूर्नामेंट होने वोला है।

तीन बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्टेनिसलास वावरिंका इस वर्ष अपने यूएस ओपन खिताब का बचाव नहीं कर सके थे और अगस्त में अपना घुटना चोटिल करा बैठे थे। वावरिंका ने कहा,Þ मैं चोट से पूरी तरह से उबर गया हूं और अब कोर्ट पर वापसी करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। 28 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में जोकोविच और वावरिंका के अलावा विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल, आस्ट्रेलिया के डोमिनिक थिएम, स्पेन के पालो कारेनो बुस्ता और कनाडा के मिलोस राओनिक भी हिस्सा लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News