दीया ने क्रोएशिया जूनियर एवं कैडेट ओपन टेटे में दूसरा कांसा जीता

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 09:29 PM (IST)

मुंबई: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी दीया पराग चिताले ने क्रोएशिया जूनियर एवं कैडेट ओपन में अपना अभियान कैडेट बालिका एकल वर्ग में दूसरा कांस्य पदक जीतकर समाप्त किया। मुंबई की दीया क्रोएशिया के वाराजदीन में चल रहे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं, उन्होंने दुनिया की सातवें नंबर की दूसरी वरीय जापानी खिलाड़ी सातसुकी ओडो को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 11-7 3-11 11-8 12-10 से हराकर कांस्य पदक सुनिश्चित किया।

वह कल सेमीफाइनल में रूस की तीसरी वरीय और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी से एलिजाबेट अब्रामियन से 11-6 5-11 9-11 5-11 से हार गयी थी। दीया ने इससे पहले कैडेट बालिका (अंडर-15) टीम स्पर्धा में रूस की लियूबोव टेंटसर के साथ कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा, ‘‘अपने खेलने के तरीके से खुश हूं।

अच्छी स्थिति के बावजूद मैंने दो मैच गंवा दिये थे। लेकिन यह टूर्नामेंट अच्छा रहा और इससे मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।’’ दीया ने दो साल पहले मिस्र में इसी प्रतियोगिता में ‘वल्र्ड होप्स टीम’ का प्रतिनिधित्व किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News