धोनी ने भेजा कानूनी नोटिस,100 करोड़ की मानहानि की धमकी

Thursday, Feb 11, 2016 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वनडे एवं ट्वंटी 20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ङ्क्षहदी अखबार सन स्टार के खिलाफ कथित तौर पर 100 करोड़ रूपए के मानहानी का मुकदमा ठोका है। अखबार ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुया टेस्ट मैच फिक्स था। इस मामले में भारतीय कप्तान ने अखबार को कानूनी नोटिस भी भेजा है। अखबार के मुताबिक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव और इस सीरीज के दौरान टीम के मैनेजर सुनील देव ने स्टिंग ऑपरेशन में कैमरा पर कथित तौर पर कहा था कि तत्कालीन भारतीय कप्तान धोनी चौथे टेस्ट मैच को फिक्स करने में संलिप्त थे।  

धोनी के वकीलों ने अखबार को नौ पन्नों का कानूनी नोटिस जारी कर मानहानी का मुकदमा ठोका है और देव के आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने भारतीय कप्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने के भी आरोप लगाए हैं और अखबार को 48 घंटों में इन आरोपों को वापिस लेने के लिए कहा है।  कानूनी नोटिस के अनुसार धोनी के वकीलों ने कहा‘‘ धोनी को इन आरोपों से हुई मानहानी और मानसिक तकलीफ के लिए अखबार को 100 करोड़ रूपए की भरपाई करनी चाहिए। इन आरोपों से धोनी की छवि को नुकसान हुआ है।’’ 

Advertising