Video: किस तरह अपनी जादुई स्टंपिंग से धोनी ने बदला मैच का रुख

Friday, Sep 22, 2017 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली:  कप्तान विराट कोहली (92) की बेहतरीन पारी के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को गुरूवार को यहां ईडन गार्डन में दूसरे वनडे में 50 रन से पीटकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में चाहे धोनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाएं लेकिन इनकी जादुई स्टंपिंग ने मैच का रुख बदल दिया। 

धोनी ने इस तरह किया मैक्सवेल को आउट
इस मैच के एक ऐसा मौका था जब अॉस्ट्रेलियाई टीम लगातार स्कोर बना रही थी और  22वें में कोहली ने युजवेंद्र चहल के हाथ गेंदबाजी सौंप दी थी। लेकिन वह खिलाड़ियों पर ज्यादा हावी नहीं हो पाएं और ऐसे में धोनी ने मैच का रुख बदल दिया। चहल की गेंद पर दो छ्क्का लगाकर आत्मविश्वास से भरे मैक्सवैल अगली गेंद को क्रीज से आगे निकल गए लेकिन गेंद स्पिन होकर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई। इससे पहले मैक्सवेल कुछ समझते धोनी ने उन्हें आउट कर दिया था। मैक्सवेल समेत क्रिकेट फैंस धोनी की चुस्ती देखकर आश्चर्य में पड़ गए। पता हो कि धोनी वर्ल्ड के एकमात्र विकेटकीपर हैं, जिन्होंने वन-डे क्रिकेट में 100 या इससे अधिक स्टंपिंग की हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अब तक 303 मैचों में कुल 102 स्टंपिंग की है।

 

 


 

 

 

Advertising