दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में बने ये खास रिकार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: कप्तान डेविड वार्नर के नाबाद अर्धशतक के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद टी 20 का सीजन 10 के मैच में आज यहां पंजाब की शुरू में कसी हुई गेंदबाजी के कारण 6 विकेट पर 159 रन ही बना पाया। जानिए, इस मैच कौन से रिकार्ड बने।

-जहीर खान ने पावरप्ले में 50-विकेट पूरे कर लिए। यह टी 20 में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। 

-क्रिस मॉरिस ने अपने टी20 करियर में 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 128 टी20 मैचों में 24.73 की बल्लेबाजी औसत 156.24 के स्ट्राइक रेट से 1014 रन बनाए हैं।

-टी20 मैच संजू सैमसन ने 100 रन पूरे किए। सैमसन ने 100 टी20 मैचों में 2182 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी शामिल है जो उन्होंने पुणे के खिलाफ 11 अप्रैल 2017 को ही लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने 13 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

-यह चौथा मौका था जब उमेश यादव ने टी 20 में 50 से ज्यादा रन दिए हैं। अब वह अशोक डिंडा के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 

-टी 20 के 10 साल के इतिहास में केवल तीसरी बार कोई टीम रनों का पीछा करते हुए 3 ओवरों में ही अपने शुरुआती 3 बल्लेबाज खोने के बाद मैच जीत पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News