9 साल बाद दिल्ली के ओपनरों ने किया ऐसा कारनामा

Monday, Apr 17, 2017 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली टीम ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में कोलकाता के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दिल्ली टीम के ओपनरों ने 9 साल बाद अर्धशतकीय साझेदारी की। टी20 लीग के इतिहास में ऐसा सिर्फ 3 बार हुआ जब दिल्ली के ओपनरों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली हो। 

लीग के 18वें मुकाबले में दिल्ली के ओपनर सैम बिलिंग्स और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को नाथन कोल्टर नाइल ने बिलिंग्स को विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा के हाथों झिलवाकर तोड़ा। इससे पहले इन्हीं दोनों खिलाडिय़ों ने 15 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान पहले विकेट के‍ लिए 53 रन जोड़े थे।

गौरतलब है कि बिलिंग्स और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी से पहले 2008 में टी20 लीग के पहले संस्करण में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने लगातार दो मैचों में अद्र्धशतकीय भागीदारी की थी।

Advertising