प्रो कबड्डी लीग में लगातार छह हार झेलकर दिल्ली की उम्मीदें धराशायी

Friday, Sep 29, 2017 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्ली: दबंग दिल्ली ने अपने नाम के विपरीत प्रदर्शन करते हुए अपने घरेलू चरण में एक के बाद एक लगातार छह हार का सामना किया जिससे वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में उसकी प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग धराशायी हो गई हैं। दिल्ली ने अब तक 18 मैचों में सिर्फ चार मैच जीते हैं, 13 हारे हैं और एक टाई खेला है। दिल्ली अपने जोन ए में 31 अंकों के साथ छठे और आखिरी स्थान पर है।

इस जोन में जयपुर पिंकपैंथर्स 13 मैचों में 38, पुणेरी पल्टन 12 मैचों में 47,यू मुंबा 17 मैचों में 49 , गुजरात फाच्र्युनजाएंटस 16 मैचों में 57 और हरियाणा स्टीलर्स 18 मैचों में 59 अंक लेकर उससे आगे हैं। दिल्ली के पास अब सिर्फ चार मैच बचे हैं और उसकी उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

टूर्नामेंट में दोनों जोन से शीर्ष तीन तीन टीमें प्ले ऑफ में पहुंचनी हैं। दिल्ली और उसके जोन की तीसरे नंबर की टीम यू मुम्बा के बीच 18 अंकों का बड़ा फासला है। दिल्ली के पास अब करने के लिए कुछ नहीं बचा है और उसे अपने बचे शेष चार मैचों में समान की लड़ाई लडऩी है। 

Advertising