सरदार के खिलाफ ताजा याचिका पर होगी सुनवाई: हाई कोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज भारतीय हाकी के पूर्व कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाने के अंतरिम आदेश की पुष्टि की और एक निचली अदालत को उनकी महिला मित्र की याचिका पर ताजा सुनवाई के लिए कहा।  

सरदार पर उनकी अलग रह रही महिला मित्र ने यौन उत्पीड़ऩ के आरोप लगाए थे।   इस पूर्व ब्रिटिश महिला खिलाड़ी ने निचली अदालत में पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश मांगा था। निचली अदालत ने उसकी याचिका को मान लिया था जिसके बाद सरदार ने उच्च न्यायालय का रूख किया था।  

न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने पहले अंतरिम रोक लगाई थी, उन्होंने आज कहा कि निचली अदालत इस महिला के ताजे मामले की सुनवाई करेगी और नया आदेश देगी।   उच्च न्यायालय ने सरदार की याचिका का निपटारा कर दिया था और निचली अदालत के समक्ष सुनवाई के लिये दो फरवरी की तारीख मुकर्रर की थी।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News