जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्ली

Sunday, Oct 30, 2016 - 11:00 AM (IST)

पणजी: टूर्नामैंट में अब तक केवल एक मैच जीत सकी दिल्ली डायनामोज की टीम जब रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में एफसी गोवा के खिलाफ अपने 7वें मैच में उतरेगी तो उसकी कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर पटरी पर लौटने की होगी।  

दिल्ली ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से एक में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार मिली है और 4 मैच ड्रा रहे हैं। उसने पुणे एफसी के खिलाफ अपने मैदान पर पिछला मैच 1-1 से ड्रा खेला था। दिल्ली सात अंकों के साथ छठे स्थान पर है।  दिल्ली के लिए भी यह करो या मरो का मैच भी है क्योंकि जियानलूका जाम्ब्रोटा की टीम को पिछले पांच मैचों से कोई जीत नहीं मिली है। दिल्ली ने गत चैम्पियन चेन्नईयन एफसी को 3-1 से हराते हुए इस सत्र की बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वह 5 मैचों से सिर्फ 4 अंक बटोर सकी है।  कोच जाम्ब्रोटा ने कहा कि मैं निराश हूं लेकिन हताश नहीं हूं। हमें अपना मनोबल ऊंचा रखना होगा और सकारात्मक बने रहना होगा। यदि हमें इसी स्थिति में बने रहे तो फिर हम अच्छे परिणाम दे सकते हैं।

Advertising