PM मोदी को शादी का कार्ड देने संसद पहुंचे क्रिकेटर युवराज सिंह

Thursday, Nov 24, 2016 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल जल्द शादी के बंदन में बंधने जा रहे हैं। युवराज की शादी 30 नवंबर को हो रही है। ऐसे में युवी अपनी शादी का कार्ड देने दिल्ली पहुंचे हैं। युवी अपनी शादी पर पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को न्यौता देने देने के लिए संसद भवन पहुंचे हैं।

संसद भवन पहुंचे युवी
युवराज के साथ उनकी मां भी शादी का न्यौता देने आई हैं। युवराज पीएम मोदी से खासतौर पर मिलकर शादी के लिए आमंत्रित करने आए हैं। ऐसे में देखना होगा कि पीएम मोदी युवी की शादी में शामिल होने जाते हैं कि नहीं।

शादी से पहले युवी के पिता ने दिया यह बयान
युवी के पिता योगराज गुरुवार को चंडीगढ़ में पहुंचे और जब उनसे शादी के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शादी पैसे या स्पॉन्सर्स से नहीं होती। मेरे युवी की शादी में कोई दिखावा नहीं होगा। इसमें करोड़ों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक सुपरस्टार नहीं, एक आम इंसान और बेटे की शादी है। 70 करोड़ रुपए खर्च करने से बेहतर मैं उन पैसे को गरीबों की मदद के लिए इस्तेमाल करूंगा।

Advertising