निकोल डेविड ने दीपिका पल्लीकल को हराया
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 02:04 PM (IST)
सेन फ्रांसिस्को: दीपिका पल्लीकल को ओरेकल नेटसुइट ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में मलेशिया की 8 बार की विश्व चैम्पियन निकोल डेविड ने हरा दिया।
डेविड अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेगी। उसने पल्लीकल को 11.3, 11.0, 11.5 से मात दी। डेविड ने शुरू ही से दबाव बना लिया था और पल्लीकल को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। अब वह इंग्लैंड की सारा जेन पेरी से खेलेगी जो विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है। उसने गत चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त लौरा मासारो को हराया।