भारतीय व्यवसायी ने पैरालंपिक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की

Wednesday, Jan 18, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय व्यवसायी मुकाट्टू सेबेस्टियन ने पैरालंपियन दीपा मलिक और देवेंद्र झझारिया को 2016 रियो पैरालंपिक में पदक जीतने के लिये नकद पुरस्कारों की घोषणा की। भाला फेंक झझारिया और उंची कूद के खिलाड़ी टी मरियप्पन के लिए पांच लाख रूपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी जिन्होंने रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे।   

सेबेस्टियन चार दशकों से संयुक्त अरब अमीरात में बसे हुए हैं, उन्होंने रियो में रजत पदक जीतने वाली चक्का फेंक एथलीट दीपा के लिये तीन लाख और कांस्य पदक जीतने वाले उंची कूद के खिलाड़ी वरूण सिंह भाटी के लिये दो लाख रूपए की घोषणा की। इस व्यवसायी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये पुरस्कार केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा 20 जनवरी को दोपहर ढाई बजे दिये जाएंगे और यह कार्यक्रम त्रिवेद्रंम में सेंट जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। ’’  

इससे पहले उन्होंने भारत की रियो आेलंपिक की रजत पदधकारी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के लिये 50 लाख रूपये और महिला पहलवान साक्षी मलिक को कांस्य पदक जीतने के लिये 25 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। 

Advertising