टीम इंडिया के कोच पर फैसला कल, इन 6 दावेदारों पर होंगी निगाहें

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 01:59 PM (IST)

मुंबई: 3 सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) कल यहां बैठक कर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के दावेदारों की समीक्षा करेगी। इस दावेदारों में पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री इस पद की दौड़ में सबसे आगे होंगे। 

10 लोगों ने इस पद के लिए भेजा आवेदन 
बीसीसीआई को 10 लोगों ने इस पद के लिए अपने बायोडाटा भेजे हैं जिसमें शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टाम मूडी, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूसनर, राकेश शर्मा ओमान (राष्ट्रीय टीम के कोच), फिल सिमंस और उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी (इंजीनियर, क्रिकेट की कोई पृष्ठभूमि नहीं) शामिल हैं। पता चला है कि सीएसी इन 10 दावेदारों में से 6 का साक्षात्कार लेगी।  

इन 6 दावेदारों पर होगी निगाहें
सूत्रों के अनुसार साक्षात्कार के लिए 6 संभावित उम्मीदवार शास्त्री, सहवाग, मूडी, सिमंस, पाइबस और राजपूत हो सकते हैं।  फिलहाल क्लूसनर को स्टैंडबाई रखा जा सकता है लेकिन उन्हें यह पद मिलने की संभावना काफी कम या नहीं के बराबर है।

विराट के साथ मतभेद होने की वजह से कुंबले ने दिया इस्तीफा
कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के बाद पूर्व मुख्य कोच और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह पद खाली है।  कुंबले-कोहली विवाद के बाद सीएसी को अपनी पसंद को लेकर सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि नये कोच को दो साल का अनुबंध मिलेगा। शास्त्री ने शुरू में इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था लेकिन बीसीसीआई ने जब आवेदन स्वीकार करने की समय सीमा नौ जुलाई तक बढ़ाई तो इस पूर्व कप्तान ने आवेदन किया और इस पद को हासिल करने के प्रबल दावेदार बन गए। कोहली के साथ अच्छे समीकरणों के कारण शास्त्री इस पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं। उनके पिछले कार्यकाल में टीम 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News