221 मैच में पहली बार डीविलियर्स के साथ हुआ कुछ ऐसा,हो रही चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को वर्षा बाधित मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 19 रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में हैं। इस मैच में हार से ज्यादा ये मैच डीविलियर्स के लिए ऐतिहासिक रहा। 

 221 मैच में 212 पारियों के इतिहास में पहली बार 0 पर हुए आउट
दरअसल, एबी डीविलियर्स के करियर में यह पहला मौका था, जब वह अपनी पारी के पहली गेंद पर ही आउट हो गए यानि कि वह अपने 12 साल के वनडे करियर में 212 पारियों के इतिहास में पहली बार 0 पर आउट हुए  है, जब वह पहली गेंद पर आउट हो गए हो। बता दें कि इस मैच में  पाकिस्तानी स्पिनर इमाद वसीम ने 15वें ओवर पर  डीविलियर्स को हफीज के हाथों स्लिप में कैच कराया। 
PunjabKesari
ऐसा रहा मैच का अंत
पाकिस्तान ने भारत से मिली 124 रन की जबरदस्त हार के बाद गजब की वापसी करते हुए अपने जज्बे से ग्रुप बी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चौंका दिया। दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट पर 219 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया और 23 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बनाए बुधवार देर रात अंपायरों ने मैच समाप्त करने की घोषणा कर दी और पाकिस्तान ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत यह मैच जीत लिया।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News