डीविलियर्स है ग्रह का सबसे तूफानी खिलाड़ी : डोनाल्ड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 10:49 PM (IST)

इंदौर: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने ग्रह का सबसे तूफानी बल्लेबाज करार दिया।   

डीविलियर्स चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे और उन्होंने आईपीएल के इस संस्करण के अपने पहले मैच में अपनी छवि के अनुरूप खेलते हुए मात्र 46 गेंदों में नाबाद 89 रन की विस्फोटक पारी में तीन चौके और नौ गगनचुंबी छक्के लगाये। नियमित कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल की अनुपस्थिति में खेली गयी यह पारी वाकई साहसी कही जा सकती है। 33 वर्षीय डीविलियर्स भले ही अपनी टीम को जीत न दिला पाये हों लेकिन उन्होंने एक छोर संभालते हुए टीम को 148 रन के सम्मानजनक स्कोर तक जरूर पहुंचा दिया था।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 72 टेस्ट मैचों में 330 विकेट ले चुके डोनाल्ड ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपने समय में बहुत से स्टार बल्लेबाजों को गेंद की है लेकिन एबीडी इन सबसे अलग हैं। शायद वह ग्रह के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो गेंदों पर निर्मम तरीके से प्रहार करते हैं। बेंगलुरु का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होना है। 

भाषा


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News