रामकुमार ने जीत हासिल कर भारत को दूसरे दौर में पहुंचाया

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 05:28 PM (IST)

पुणे: रामकुमार रामनाथन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के फिन टियर्नी को लगातार सेटों में रविवार को 7-5 6-1 6-0 से रौंद कर भारत को 3-1 की अपराजेय बढ़त दिलाते हुए डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर में पहुंचा दिया। भारत ने पहले दिन शुक्रवार को दोनों एकल मैच जीते थे लेकिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने युगल मैच जीतकर भारत को चौंकाया था। 

उलट एकल में अब जिम्मेदारी रामकुमार के कंधों पर थी कि वह देश की उम्मीदों को कायम रखें। लेकिन तमिलनाडु के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने देश को निराश नहीं किया और टियर्नी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। रामकुमार ने पहला सेट 7-5 के संघर्ष में जीतने के बाद अगले दो सेट के 12 गेम में कीवी खिलाड़ी को मात्र एक गेम जीतने का मौका दिया। 

रामकुमार के जीतते ही गैर खिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज तथा सभी साथी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े क्योंकि भारत दूसरे दौर में प्रवेश कर गया है। भारत का दूसरे दौर में उज्बेकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जिसने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबला 3-1 के अंतर से जीत लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News