भारत दौरे के बाद वॉर्नर ने किया ट्वीट कहा- ''थैंक्यू इंडिया, फिर मिलेंगे''

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली:  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहां आउटफील्ड गीली होने के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। इस तरह से 3 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी।  इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी पोस्ट कर भारत को इस दौरे के लिए शुक्रिया अदा किया है। 

वॉर्नर ने सेल्फी के साथ लिखा कि 'एक बार और हमारी मेजबानी करने के लिए शुक्रिया भारत। हमें आपके देश आकर क्रिकेट खेलना हमेशा बहुत अच्छा लगता है। हैदराबाद में कल रात मैच न हो पाने का दुख है लेकिन उम्मीद है कि अगले साल आपसे फिर मुलाकात होगी।' इसके बाद उन्होंने इस इंस्टाग्राम पोस्ट को उन्होंने ट्वीट भी किया। 
 

बता दें कि इस दौरे में 5 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को 4-1 से हरा दिया था और 3 मैचों की टी 20 सीरीज में पहला मैच में जीत भारत के नाम हुई, लेकिन अगले मैच में अॉस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। इसलिए  श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News