हैदराबाद में टीम इंडिया पर भारी ना पड़ जाएं वाॅर्नर, जबरदस्त है उनका रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए जीतना जरुरी है क्योंकि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है आैर जो टीम यह मैच जीतेगी सीरीज भी उसी के नाम होगी। हालांकि भारतीय टीम जीतने का दमखम रखती है लेकिन आॅस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वाॅर्नर का जो हैदराबाद में रिकाॅर्ड है वो भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।  

जबरदस्त है यहां उनका रिकाॅर्ड
वार्नर ने यहां 18 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 12 मैच जीते आैर 6 हारे हैं। वहीं कोहली ने 5 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 4 में हार और 1 में जीत का स्वाद चखना पड़ा है। दूसरी ओर वॉर्नर के नाम हैदराबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 61.47 की औसत से उन्होंने 27 पारियों में 1291 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 

दूसरे टी20 में वाॅर्नर दे चुके हैं करारी हार
मंगलवार को हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कंगारुओं ने वाॅर्नर की कप्तानी में भारत को करारी हार देकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए थे। जवाब में कंगारुओं ने 8 विकेट रहते जीत हासिल की थी। 

हैदराबाद में कोहली का चला बल्ला
वहीं कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी हैदराबाद में खूब चला है। सभी प्रारूपों को मिला दें तो विराट का बैटिंग एवरेज यहां 64.46 का है। उन्होंने 15 पारियों में 4 अर्धशतकों, दो शतकों और एक दोहरे शतक की मदद से 838 रन बनाए हैं। टी20 में कोहली के बल्ले से 48.83 की औसत से 293 रन निकले हैं।

रोहित-धवन भी दे सकते हैं टक्कर
हालांकि बल्लेबाजी क्रम में वाॅर्नर को रोहित शर्मा आैर शिखर धवन टक्कर दे सकते हैं। भारत की ओर से शिखर धवन इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हैदराबाद में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं। 40 पारियों में 7 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 1177 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने सभी प्रारूपों को मिलाकर हैदराबाद में 26 पारियों में 1128 रन बनाए हैं। 53.71 की औसत से रोहित ने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। टी20 की 16 पारियों में उन्होंने यहां 4 अर्धशतकों की मदद से 502 रन बनाए हैं। 

BY- राहुल सिंह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News