दूसरे T-20 से पहले डेविड वाॅर्नर ने साथी खिलाड़ियों को दी खास सलाह

Monday, Oct 09, 2017 - 07:36 PM (IST)

गुवाहाटीः ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान डेविड वार्नर ने आज यहां कहा कि उनकी टीम का मनोबल कम नहीं हुआ है। वाॅर्नर ने साथी खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा टी-20 श्रृंखला में वापसी करने के लिए उन्हें ‘ऑस्ट्रेलियाई तरीके’ का क्रिकेट खेलना होगा। एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 से हार और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहले मैच में शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-1 से पीछे हैं। 

रांची में प्रदर्शन को लेकर कोई टेंशन नहीं
श्रृंखला के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर वार्नर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं रांची में प्रदर्शन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। अगर आप मैच में जल्दी भी आउट हो जाते है तो वह भी साझेदारी के लिए एक तरीके का बिखराव ही है। ऐसे में हर कोई निराश होता है, कोई भी आउट नहीं होना चाहता है। हां, यह जरूर है कि हमेशा इसका कोई कारण होता है। लोग दबाव की बात करते हैं। लोग बात करते है कि दो बल्लेबाज आए दोनों आउट हो गए। जरूरी यह है कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, हम हर मैच जीतने की कोशिश करते है। यहां हमारे लिये एक जीत काफी चुनौतीपूर्ण है, यह काफी मुश्किल है, आपको अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ खेलना होगा।’’  

अभी हमारे पास कई मौके
वार्नर ने कहा कि उनके खिलाडिय़ों के पास अभी मौके है। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप भारत को घरेलू परिस्थितियों में या कहीं भी मौका देते हैं तो वह वापसी कर लेते हैं। किसी टीम को उनके घर में हराने के लिए आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। अभी हमारे पास कई मौके हैं।’’ बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कप्तानी के मामले में वह टीम के स्थायी कप्तान स्टीव स्मिथ के पद चिह्नों पर चल रहे हैं। वार्नर ने कहा, ‘‘ मैं खिलाडिय़ों को वहीं संदेश देने की कोशिश करता हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जब हम अच्छा कर रहे हों तो और ज्यादा प्रतिबद्ध रहें। मैदान पर हम पूरी तैयारी के साथ जाएं।’’  

Advertising