प्लेऑफ में जगह नहीं बनाते तो यह शर्मनाक होता: वार्नर

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 09:11 PM (IST)

कानपुर: आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने गेंदबाजों के टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि भारत में काफी गेंदबाजी प्रतिभा है विशेषकर छोटे प्रारूप में। मैन आफ द मैच मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर कुमार और सिदार्थ कौल ने क्रमश: दो और एक विकेट चटकया जिससे ईशान किशन (40 गेंद में 60 रन) और ड्वेन स्मिथ (33 गेंद में 54 रन) के बीच पहले विकेट की 111 रन की साझेदारी के बावजूद गुजरात लायंस की टीम 19 . 2 आेवर में 154 रन पर ढेर हो गई।   

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए।  वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘अगर टीम प्ले आफ में जगह नहीं बनाती तो यह शर्मनाक होता। उन्होंने शानदार शुरूआत की, कुछ समय के लिए मैं भी परेशान हो गया था। जब हमें लगातार विकेट मिले तो यह दर्शाता है कि विकेट धीमा हो रहा था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में कुछ शानदार गेंदबाजी इकाइयां हैं। यह दिखाता है कि यहां कैसी प्रतिभा है विशेषकर टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News