वार्नर ने वानखेड़े की आेस से निपटने के लिए राशिद की तैयारी बयां की

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 08:08 PM (IST)

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान की प्रशंसा की जिन्होंने बीती रात आेस के बावजूद आईपीएल में एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में काफी आेस पड़ती है जिससे गेंदबाजों के लिये गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 158 रन के स्कोर का बचाव कर रही थी जिसमें राशिद ने चार ओवरों में महज 19 रन गंवाये और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का अहम विकेट भी झटका।   

वार्नर ने कहा, ‘‘बचाव करने के लिये यह हमेशा ही मुश्किल मैदान रहा है, हम जानते थे कि इसमें थोड़ी सी आेस होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आेस में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। यह मेरे दिमाग में था, कि वह (राशिद) इससे निपट पायेगा या नहीं।’’ लेकिन 18 वर्षीय गेंदबाज को मैच से पहले गीली गेंद से अभ्यास करने का फायदा मिला। वार्नर ने कहा, ‘‘ट्रेनिंग में उसने गेंद को पानी में थोड़ा भिगा लिया और फिर इससे अभ्यास किया इसलिये श्रेय उसे जाता है। उसने यहां आकर जैसी गेंदबाजी की, उसे देखते हुए वह शानदार गेंदबाज है। ’’

भाषा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News