अश्विन की गेंद पर शॉट मारना बंद नहीं करुंगा: वार्नर

Saturday, Mar 11, 2017 - 06:09 PM (IST)

बेंगलुरू: आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज कहा कि भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ शाट खेलने में काफी जोखिम होने के बावजूद वह उनके खिलाफ शाट खेलना बंद नहीं करेंगे। मौजूदा टेस्ट श्रृंखला की चार पारियों में अश्विन पहली ही तीन बार वार्नर को आउट कर चुके हैं। वार्नर ने आज आस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘‘वह मुझे नौ बार आउट कर चुका है इसलिए उसे इसके लिए श्रेय जाता है।’’ अश्विन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वार्नर को बोल्ड करने के बाद दूसरी पारी में उन्हें पगबाधा आउट किया।  

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले टेस्ट में मैं स्विच हिट लगाने की कोशिश कर रहा था, मैंने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया। मेरे लिए एकमात्र चिंता असमान उछाल था, यह हमेशा चुनौतीपूर्ण चीज होती है।’’ अश्विन की लय को तोडऩे के लिए स्विच हिट का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन वार्नर का मानना है कि भारतीय विकेटों पर इस शाट में काफी जोखिम है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप चूक जाआेगे और स्विच हिट लगा रहे होंगे तो आपको पगबाधा आउट दिया जा सकता है लेकिन अगर आप रिवर्स स्वीप कर रहे होंगे तो एेसा नहीं होगा। आपको सतर्क रहना होगा।’’ वार्नर ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि अगर मैं शाट खेलूंगा (अश्विन के खिलाफ) तो उसे कुछ बदलाव करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार गेंदबाज है, वह अपनी सरजमीं पर काफी विकेट हासिल कर चुका है और मुझे इस पर प्रतिक्रिया देनी होगी।’’ 

वार्नर ने दावा किया कि उन्होंने छींटाकशी का जवाब देना बंद कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के लिए एक बार आईसीसी द्वारा जुर्माने का सामना करने वाले आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे इस पर (छींटाकशी) प्रतिक्रिया देेने की जरूरत नहीं है, अब एेसा करने की जरूरत नहीं है।’’ मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल में बल्ले के आकार को लेकर सीमाएं तय की हैं लेकिन वार्नर ने कहा कि बदलाव का बड़ा असर नहीं होगा। वार्नर ने कहा, ‘‘हमें इन बदलावों से सामंजस्य बैठाना होगा। गेंद अब भी उतनी दूर जाएगी, बाउंड्री लगेंगी, हम एक या दो रन लेते रहेंगे। हो सकता है कि बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद बाउंड्री पर नहीं करे।’’  

एमसीसी ने हाल में घोषणा की थी कि अक्तूबर से बल्ले के आकार को सीमित किया जाएगा। अब बल्ले की गहराई सिर्फ 67 मिमी होगी जो वार्नर के मौजूदा बल्ले से 18 मिमी अधिक है। वार्नर ने भरोसा जताया कि चोटिल मिशेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में पैट कमिंस टीम के लिए अच्छा काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि वह काफी गति से गेंदबाजी करता है और निश्चित तौर पर वह इसका फायदा उठाएग। 

Advertising