वार्नर की वजह से खतरे में पड़ा सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Thursday, Jan 26, 2017 - 02:59 PM (IST)

एडिलेड: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक वल्र्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान डेविड वॉर्नर ने वनडे करियर में 5वीं बार 150 रन से अधिक स्कोर बनाकर सचिन की बराबरी की। सचिन तेंदुलकर अपने वनडे करियर में पांच बार 150 से ज्याद स्कोर बना चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने 128 गेंदों में 179 रनों की पारी खेली जिसमें 19 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। 

इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने ट्रेविस हेड के साथ एक और इतिहास रच दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए 284 रनों की भागीदारी की। यह पहले विकेट के लिए वन-डे में दूसरी बड़ी साझेदारी है। यह वन-डे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम है जिन्होंने 1 जुलाई 2006 को लीड्सक में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रनों की भागीदारी की थी।

Advertising