लंच से पहले शतक जड़कर वार्नर ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकार्ड

Tuesday, Jan 03, 2017 - 10:49 AM (IST)

सिडनी:  डेविड वार्नर टैस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन लंच से पहले शतक जडऩे वाले दुनिया के 5वें और आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वह पिछले 87 साल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।  

87 साल पहले डान ब्रैडमैन ने किया था यह कारनामा
वार्नर से पहले आस्ट्रेलिया की तरफ से डान ब्रैडमैन ने 1930 में यह कारनामा किया था जबकि विश्व क्रिकेट में उनसे पहले आखिरी बार 1976 में पाकिस्तान के माजिद खान ने यह उपलब्धि हासिल की थी।  वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टैस्ट मैच के पहले दिन लंच तक नाबाद 100 रन बनाए और बाद में 113 रन बनाकर आउट हुए।

वार्नर इस सम्मान से बेहद खुश
उन्होंने कहा कि ब्रैडमैन जैसे दिग्गज बल्लेबाज के क्लब में शामिल होना सम्मान की बात है।  वार्नर ने कहा कि खेल के दिग्गजों के साथ शामिल होना वास्तव में सम्मान है। उम्मीद है कि मैं अपनी इस फार्म को आगे भी जारी रखूंगा। आस्ट्रेलया के विक्टर ट्रंपर ने सबसे पहले 1902 में मैनचेस्टर में 103 रन बनाकर लंच से पहले शतक जडऩे का कारनामा किया था। उनके बाद आस्ट्रेलिया के ही चार्ली मैकार्टनी ने 1926 में लीड्स में 112 रन बनाकर इस सूची में अपना नाम लिखवाया।

ब्रैडमैन ने 1930 में बनाए छे 105 रन 
ब्रैडमैन ने 1930 में लीड्स में लंच से पहले 105 रन बनाए थे और इस पारी में 334 रन का रिकार्ड बनाया था।  इस सूची में चौथा नाम पाकिस्तान के माजिद खान का है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में कराची में 108 रन बनाए थे।  वार्नर ने 78 गेंदों पर सैकड़ा पूरा करके सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे तेज शतक का नया रिकार्ड भी बनाया। इससे पहले का रिकार्ड भी वार्नर के नाम ही था। उन्होंने पिछले साल वैस्टइंडीज के खिलाफ 82 गेंदों पर शतक पूरा किया था।  

Advertising