ब्रैडमैन के क्लब में वार्नर, रेनशॉ का पहला शतक

Tuesday, Jan 03, 2017 - 02:07 PM (IST)

सिडनी: डेविड वार्नर आज यहां डान ब्रैडमैन के बाद दूसरे एेसे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने जिन्होंने टैस्ट मैच के शुरूआती दिन लंच से पहले शतक जमाया जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ ने अपने करियर का पहला सैकड़ा लगाया जिससे आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टैस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन आज यहां 3 विकेट पर 365 रन बनाए। 

 बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने अपना 18वां और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने केवल 117 मिनट में 78 गेंदों पर 17 चौकों से सैकड़ा पूरा किया और आखिर में लंच के बाद 95 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए।  वार्नर के साथी 20 वर्षीय रेनशॉ ने दिन भर बल्लेबाजी की और वह अभी 167 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर पीटर हैंड्सकाम्ब (नाबाद 40) खड़े हैं। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 121 रन की अटूट साझेदारी की है। रेनशॉ ने अब तक 275 गेंदों का सामना करके 18 चौके लगाए हैं।  


श्रृंखला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुके आस्ट्रेलिया का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही वार्नर और रेनशॉ ने सही साबित कर दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए151 रन की साझेदारी की। पहला सत्र पूरी तरह से वार्नर के नाम पर रहा। उन्होंने लंच से पहले ही 100 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया।  ब्रैडमैन के बाद वार्नर पिछले 87 साल में टैस्ट मैच के पहले दिन शुरूआती सत्र में सैकड़ा पूरा करने वाले पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया के चौथे और दुनिया के 5वें बललेबाज हैं। आस्ट्रेलिया में पहली बार किसी बल्लेबाज ने यह कारनामा किया।

Advertising