वनडे इतिहास में द. अफ्रीका ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 08:22 AM (IST)

नई दिल्ली: डेविड मिलर (नाबाद 118) और क्विंटन डिकॉक (70) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया से मिले 372 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। 

किंग्समीड मैदान पर हुए दिन/रात्रि मैच में मेहमान आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर 371 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 117, कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 108 और आरोन फिंच ने 53 रनों का योगदान दिया।  

आस्ट्रेलिया से मिले 372 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 49.2 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर 372 रन बनाकर वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News