'कोच के पद पर ओल्टमेंस से बेहतर परिणाम देंगे डेविड जान'

Saturday, Sep 02, 2017 - 09:02 PM (IST)

बेंगलुरूः हाॅकी इंडिया के चयनकर्ता बीपी गोविंदा ने आज कहा कि हाई परफोरमेंस निदेशक डेविड जान अंतरिम कोच के तौर पर रोलेंट ओल्टमेंस से कहीं बेहतर परिणाम देंगे। हाकी इंडिया ने ओल्टमेंस को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरूष हाकी टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर दिया। गोविंदा ने कहा, ‘‘डेविड निश्चित रूप से ओल्टमेंस से बेहतर नतीजा देंगे। मुझे इसका पूरा भरोसा है क्योंकि उन्हें जानकारी है और हम भी इसमें उनकी मदद के लिये मौजूद हैं। ’’ 

गाैर हो कि हाकी इंडिया ने ओल्टमेंस को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरूष हाकी टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त कर दिया। हॉकी इंडिया ने अपनी हाई परफॉर्मेंस और डेवलपमेंट कमेटी की शनिवार को समाप्त हुई तीन दिवसीय बैठक में यह फैसला लिया। पुरुष सीनियर टीम के वल्र्ड लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट और यूरोपियन टूर के प्रदर्शन के आधार पर यह फैसला किया गया। 

Advertising