मेरे पास ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं, क्योंकि मैं इसका हकदार नहीं : फेरर

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2016 - 08:02 AM (IST)

नई दिल्ली: डेविड फेरर अपने खेल को लेकर पूरी तरह ईमानदार हैं। उन्होंने अपने 16 साल के करियर के दौरान एकल में 685 जीत दर्ज की हैं जो उन्हें सर्वाधिक जीत के मामले में 13वें नंबर पर रखता है लेकिन वह अपने सफल करियर के दौरान अब तक ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाए हैं।
 
फिलहाल खेल रहे खिलाडिय़ों में उनसे अधिक जीत विश्व टैनिस में सिर्फ रोजर फैडरर (1080), रफेल नदाल (804) और नोवाक जोकोविच (742) ने दर्ज की है। इसका मतलब भी है कि वह ए.टी.पी. टूर पर बिना ग्रैंड स्लैम जीते सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनसे पहले यह रिकार्ड अमरीका के ब्रायन गोटफ्राइड के नाम था जिन्होंने 22 साल के करियर में 680 जीत दर्ज की थी। 
 
यह पूछने पर कि क्या उन्हें ग्रैंड स्लैम जीतने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा कि यह मुश्किल है लेकिन वह तब सबको हैरान कर देेते हैं जब कहते हैं कि वह इसके हकदार नहीं हैं। भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से पूर्व ट्रेनिंग सत्र के बाद फेरर ने कहा, ‘‘मेरे नाम पर ग्रैंड स्लैम नहीं है। मेरे पास यह नहीं है क्योंकि मैं इसका हकदार नहीं हूं।’’  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News