भारतीय वनडे दौरे में अॉस्ट्रेलियाई कोच लेहमैन की जगह लेंगे सेकर

Friday, Mar 10, 2017 - 04:17 PM (IST)

बेंगलुर: सहायक कोच डेविड सेकर को भारत दौरे पर इस वर्ष के आखिर में होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए मुख्य कोच डैरेन लेहमैन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम का कार्यभार सौंपा गया है।  

आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच लेहमैन को इस दौरान आराम दिया गया है और सेकर उनकी जगह भारत दौरे पर वनडे सीरीज में टीम का मार्गदर्शन करेंगे। फिलहाल आस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 4 मैचों की टैस्ट सीरीज खेल रही है। सेकर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) की वेबसाइट पर कहा कि मेरे लिए आस्ट्रेलियाई टीम के लिये कोच के रूप में नामित होना ही बड़े सम्मान की बात है और अब जब मुझे यह मौका मिला है तो मैं बहुत ही खुश हूं। सेकर इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। 

 उन्होंने कहा कि मैं भारत दौरे पर बतौर आस्ट्रेलियाई टीम के कोच अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहित हूं। आस्ट्रेलियाई टीम को अक्टूबर में भारत दौरे पर वनडे सीरीज के लिए आना है। लेकिन अभी तक इस दौरे का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है। 
 

Advertising