डैरेन ब्रावो को महंगा पड़ा ट्विटर पर क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ अनुचित प्रतिक्रिया देना

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 01:25 PM (IST)

पोर्ट आफ स्पेन : वैस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को ट्विटर पर देश के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ अनुचित प्रतिक्रिया देना महंगा पड़ा और उन्हें जिम्बाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से पहले टीम से बाहर कर दिया गया है। सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है। ब्रावो की जगह ऑल राऊंडर जैसन मोहम्मद को टीम में शामिल किया गया है।

ब्रावो को वैस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यू.आई.सी.बी.) ने ‘सी’ ग्रेड के अनुबंध में शामिल किया था। बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरून के ब्रावो को ‘सी’ ग्रेड में रखने का कारण बताने के बाद ब्रावो ने ट्विटर पर गुस्सा जाहिर करते हुए इस अनुबंध से इन्कार कर दिया था। जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज 14 नवम्बर से शुरू होगी। जैसन होल्डर की कप्तानी में वैस्टइंडीज सीरीज में अपना पहला मैच 16 नवम्बर को खेलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News