टीम में नहीं था दिग्गज खिलाड़ी, फिर भी बना ''मैन ऑफ द मैच''

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में अक्सर ही कई घटनाएं घटती रहती हैं, जिसे भूलकर भी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसी ही घटना 1993 में घटी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। जी हां, ऐसी ही असंभव बात तब हुई जब साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को वैस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ये अवॉर्ड मिला था। 

दरअसल, 1993-94 में वैस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के बीच मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हो रहा था। जहां हीरो कप के इस मैच में जोन्टी रोड्स अफ्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे, लेकिन डेरेल कुलीनन के चोटिल होने के कारण रोड्स फील्डिंग का मौका मिला। जैसे ही रोड्स फील्डिंग करने उतरे वैसे ही मैच का रुख बदल सा गया और रोड्स ने अपनी करिश्माई फील्डिंग से एक के बाद एक दिग्ग्ज वैस्टइंडियन क्रिकेटर्स को पवेलिन लौटा दिया और रोड्स ने 5 शानदार मैच लिए। इसी वजह से उन्हें मैन अॉफ द मैच बनाया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News