आसान नहीं थी गीता की कहानी, शॉर्ट्स पहनने पर लोग कहते थे बेशर्म

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2016 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली: शुक्रवार को लॉन्च हुई फिल्म 'दंगल' फोगाट बहनों की लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म में इन बहनों की लग्न और मेहनत को दिखाया हैं, कि किस तरह इन बहनों ने देश का नाम रोशन कर दिया।  

पिता का सपना किया पूरा 
हरियाणा के जाट परिवार में जन्मीं गीता 4 बहनों में सबसे बड़ी हैं। इनके पिता महावीर सिंह फोगाट का हमेशा से सपना था कि उनकी बेटियां रेसलिंग में भारत का नाम करें। महावीर सिंह फोगाट खुद ये सपना नहीं पूरा कर पाए थे इसलिए उन्होंने सबसे पहले गीता को इसकी ट्रेनिंग देना शुरू की।

शॉर्ट्स पहने पर सुननी पड़ती थी लोगों की बातें 
इस करियर की शुरुआत से ही गीता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हर कदम में उन्हें ये सुनने को मिलता था कि वह एक लड़की है पहलवानी करना मर्दों का खेल है। यहां तक ही नहीं जब उन्होंने अपने बाल कटवा दिए और सूट छोड़कर अच्छी ट्रेनिंग के लिए शॉर्ट्स पहनना शुरु कर दिया तो लोग उन्हें बेशर्मी बताया करते थे, लेकिन उन्होंने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और पूरी मेहनत, जी-जान से देश का नाम रोशन कर दिखाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News