जिम्नास्ट दीपा करमाकर को डी लिट की उपाधि से किया जाएगा सम्मानित

Saturday, Oct 21, 2017 - 06:42 PM (IST)

अगरतलाः दिग्गज जिम्नास्ट दीपा करमाकर को अगले महीने अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के 10वें दीक्षांत समारोह में डी लिट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इंस्टीट्यूट के निदेशक एके राय ने यह जानकारी दी।

यह कार्यक्रम 11 नवंबर को होगा। इसके अलावा दो शिक्षाविदों आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक डा. गौतम घोष और जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. विश्वजीत घोष को भी डीएससी की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा पिछले साल रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी। 
 

Advertising