दुनिया के मशहूर फुटबॉल प्लेेयर पर लगा चोरी का आरोप, गिर सकती है गाज

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 10:40 PM (IST)

बर्लिन: दुनिया के मशहूर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर चोरी के आरोप लगे हैं, जिसके चलते वह कानूनी समस्याओं में फंस सकते हैं। उन पर कर भुगतान से बचने के लिए कैरिबियाई क्षेत्र में एक कंपनी में पैसे जमा कराने का आरोप है।  समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, जर्मनी की समाचार वेबसाइट 'डेर स्पिएगल' ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेसुट ओजिल और रियल के पूर्व कोच जोस मोरिन्हो को इस मामले में फंसाया जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में लीक हुए 1.9 करोड़ दस्तावेजों से यह खबर मिली है। 'डेर स्पिएगल' ने बताया कि रोनाल्डो ने ब्रिटिश वर्जन आईलैंड में एक कंपनी का इस्तेमाल विज्ञापन से मिली अपनी 7.5 करोड़ यूरो को छुपाने के लिए किया। यूरोपीयन इंवेस्टीगेटिव कॉलेबोरेशन्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है  कि इस कर चोरी को रोनाल्डो के एजेंट जॉर्ज मेंडेस ने अंजाम दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News