रोनाल्डो चौथी बार बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 10:25 AM (IST)

ज्यूरिख: पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान और स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और बार्सिलोना के फारवर्ड लियोनेल मैसी को पछाड़कर चौथी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीत लिया।  

अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानो इन्फेंटिनो ने एक समारोह में रोनाल्डो को‘प्लेयर आफ द ईयर’का पुरस्कार प्रदान किया। रोनाल्डो ने इससे पहले 2008, 2013 और 2014 में इस पुरस्कार को अपने नाम किया था। उन्होंने गत वर्ष दिसंबर में बैलेन डी ओर का पुरस्कार भी जीता था।  

31 वर्षीय रोनाल्डो ने गत वर्ष 57 मैचों में 55 गोल किए थे और 16 गोल करने में मदद किए थे। उनकी मौजूदगी में उनकी टीम ने गत वर्ष चार ट्राफी अपने नाम की थी। पुरस्कारों की दौड़ में मैसी दूसरे और फ्रांस के एंटोनियो ग्रिएजमैन तीसरे नंबर पर रहे।   गत वर्ष पुर्तगाल को यूरो कप जिताने वाले रोनाल्डो को कुल 34.54 प्रतिशत वोट मिले जबकि मैसी को 26.42 और ग्रिएजमैन को 7.53 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News