विराट के अलावा ये खिलाड़ी भी हैं टैटू के शौकीन, जानिए इनके गुदवाने की असल वजह

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्ली: टैटू बनवाने का शाैक खेल की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने टैटू सिर्फ शाैक के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन के सफर की गाथा बयां करने के लिए गुदवाया है। आइए, जानते है ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के टैटू के बारे में-

विराट कोहली
टैटू गुदवाने की लिस्ट में सबसे पहले नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आता है। इन्होंने अपने शरीर पर 4 टैटू गुदवाएं है। उनकी दाई बाजू पर उनकी वृश्चिक राशि का चिन्ह बना हुआ है और कलाई पर विश्वास का चीनी प्रतीक बना हुआ है इसके साथ बाई बाजू पर जापानी समुराई योद्धा का तलवार उठाए हुए है। अपने रिकार्डस पारियों के साथ साथ अपने टैटू की वजह से भी विराट अक्सर सुर्खियों में रहते है। 
PunjabKesari
शिखर धवन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन भी इस मामले में पीछे नहीं है। उन्होंने शरीर पर इस समय चार टैटू बनवाए हैं, इसमें उनके बायें कंधे पर बना टकार्प डिम' टैटू भी शामिल है। यह टैटू खुशी और अनंत ताकत का प्रतीक है। दूसरा टैटू उनकी पीठ पर और बाई पिंडली पर पक्षी का टैटू भी है, उन्होंने अपने हाथ पर अपनी पत्नी आयषा का नाम भी गुदवा रखा है।
PunjabKesari
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी अपने शरीर में कई टैटू गुदवाए है और अपने दोनों हाथों पर भी टैटू है, इन्हें देखकर ही लगता है कि ये टैटू काफी शौकीन है, वैसे गेल पार्टियों के भी काफी रुचि रखते है और बल्लेबाजी के साथ पार्टियों की वजह सुर्खियों में रहते है। 

PunjabKesari
लसिथ मलिंगा
दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने दाहिने हाथ पर दो तारीखें लिखवाई हुई हैं। मलिंगा ने अपने क्रिकेट में डेब्यू की तारीख और जिस दिन उन्होंने 4 विकेट लिए थे, ये दोनों तरीखें अपने शरीर पर गुदवाए है और इसके अलावा उन्होंने दाहिने बांह की कलाई पर अपनी पत्नी का नाम भी लिखवाया हुआ है।
PunjabKesari
केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, जिन्होंने अपने शरीर पर बने एक टैटू द्वारा हासिल की गई अपनी कामयाबियों को दर्शाया है।  पीटरसन ने साल 2015 में टैटू के रुप में अपने सीने से लेकर पीठ तक वर्ल्ड का नक्शा बनवाया था। मिक स्क्वॉयर्स ने यह टैटू बनाया था, जो मेलबर्न के मशहूर टैटू आर्टिस्ट हैं। इसे बनाने में कम से कम डेढ घंटा लगा था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका यह टैटू आम नहीं है। टैूट में खास बात यह है कि उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में दुनिया की जिन जगहों पर शतक लगाए हैं उन्हें लाल रंग के सितारे से अलग से दर्शाया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News