चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, जानिए किन खिलाडिय़ों को मिली जगह

Thursday, Apr 20, 2017 - 06:50 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलियाई टीम ने जून में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में गेंदबाजी आक्रमण पर सबसे अधिक ध्यान केंद्रित करते हुये मिशेल स्टार्क, जेम्स पैटिनसन और पैट कमिंस को 15 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने गुरूवार को अपनी टीम घोषित की। चोट के कारण फिलहाल मैदान से दूर चल रहे स्टार्क और बल्लेबाज क्रिस लिन को भी टीम में जगह दी गयी है। तेज गेंदबाज जॉन हास्टिंग्स और जोश हेजलवुड ने भी टीम में जगह बनाई है लेकिन आस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम में मैन आफ द मैच रहे जेम्स फाकनर को बाहर रखा गया है।   

आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब में खेल रहे मार्कस स्टोइनिस और सनराइजर्स हैदराबाद के मोएसिस हैनरिक्स को भी टीम में शामिल किया गया है। पीठ की गंभीर चोट के बाद फिटनेस हासिल कर चुके पैटिनसन फिलहाल इंग्लिश काउंटी में खेल रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हेांस ने कहा कि जेम्स और जॉन ने चोट के बाद काफी दमदार वापसी की है और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस तेज गेंदबाजी में हमारे मुख्य खिलाड़ी होंगे। 

टीम इस प्रकार है- 
स्टीवन स्मिथ(कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, आरोन ङ्क्षफच, जॉन हैसिं्टग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हैड, मोएसिस हैनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेस पैटिनसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोएनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा। 

Advertising