वर्षा प्रभावित मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को दो झटके

Friday, Nov 25, 2016 - 01:41 PM (IST)

हैमिल्टन:  कप्तान केन विलियम्स सहित घरेलू न्यूजीलैंड की टीम ने वर्षा से प्रभावित रहे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपने दो अहम विकेट गंवा दिए।  

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टैस्ट में मेहमान टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। अपनी पहली पारी की शुरूआत में घरेलू टीम लडखड़़ाती हुई शुरूआत की और केवल 39 रन जोड़कर अपने दो अहम विकेट गंवा दिये। लेकिन फिर बारिश ने दिन का खेल बिगाड़ दिया और मात्र 21 ओवर के बाद लंच से पहले ही खेल रोक देना पड़ा। 

स्टम्प्स के समय मेजबान टीम दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बना चुकी है। ओपनिंग बल्लेबाज जीत रावल 35 रन और रॉस टेलर 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। लेकिन कीवी टीम ने शुरूआत में ही अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। दूसरे नंबर के बल्लेबाज टॉम लाथम एक गेंद ही खेल सके थे कि मोहम्मद आमिर ने उन्हें सामी अस्लाम के हाथों कैच करा शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया। 

Advertising