विराट ने टैस्ट करियर में हासिल किए 3 मुकाम

Saturday, Dec 10, 2016 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट में एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ने और नए रिकार्डस को अपने नाम करने वाले विराट कोहली ने 3 और मुकाम हासिल कर लिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में इंगलैंड के खिलाफ चौथे टैस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने एक साल में हजार रन और टैस्ट करियर में 4 हजार रन पूरे किए। एक साल में 1000 हजार रन बनाने वाले वह तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

विराट ने जब 35 रन बनाए तो उन्होंने 2016 में टैस्ट मैचों में एक हजार रन पूरे कर लिए। 11 टेस्ट मैचों में 71.50 के औसत से उन्होंने रन जुटाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा राहुल द्रविड ने 2011 में किया था। पिछले 5 साल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक साल में हजार टैस्ट रन नहीं बना पाया था। इसी के साथ कोहली भारत की तरफ से टैस्ट में एक साल में 1,000 रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1997 और राहुल द्रविड़ ने 2006 में यह कारनामा किया था।

Advertising