मुरली विजय ने पुजारा की तारीफों के बांधे पुल

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 09:28 PM (IST)

रांची: भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने आज कहा कि शतकवीर चेतेश्वर पुजारा की दबाव झेलने की काबिलियत से अन्य बल्लेबाजों के लिए अपना नैसर्गिक खेल खेलने में आसानी हो जाती है। पुजारा ने पूरे दिन बल्लेबाजी की और वह 130 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं जिससे भारत ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 360 रन बना लिये और वह आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 451 रन से 91 रन से पिछड़ रही है।   

पुजारा की तारीफों के पुल बांधते हुए विजय ने कहा, ‘‘पुजारा काफी दबाव लेता है। उसका खेल इस तरह का है कि आप उस पर निर्भर रह सकते हो और अपना नैसर्गिक खेल सकते हो। यह साथ ही साथ चलता है। हम दोनों ही अच्छी फार्म में हैं इसलिये टीम को मदद मिली।’’ विजय और पुजारा ने पहले सत्र में दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी का डटकर सामना किया।   

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अभी मैच में बराबरी का मौका है। अगर हम लक्ष्य के करीब पहुंच गये और संभव हो सका तो हमने बढ़त बढा ली तो यह अच्छा मैच होगा। सच कहूं तो वे काफी कसी गेंदबाजी कर रहे थे। मेरे और पुजारा के बीच में इस बारे में बात भी हुई। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News