भारतीय कोच एजेंडा नहीं, BCCI की SGM में लोढा सिफारिशों पर होगी चर्चा

Monday, Jun 12, 2017 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली: बीसीसीआई 26 जून को अपनी विशेष आम बैठक में भारत के अगले क्रिकेट कोच के मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगी क्योंकि इसमें लोढा समिति की सिफारिशों की लागू करने के मामले पर ही विचार विमर्श किया जाएगा। बीसीसीआई और इसकी मान्यता प्राप्त राज्य इकाईयों में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों को लागू करने के अलावा इस बैठक में दुबई में 29 मई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ हुई बैठक की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी।  

सभी राज्य संघों को भेजे गये पत्र में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक में पीसीबी के साथ हुई बैठक का नतीजा भी सात सूत्री एजेंडे में शामिल है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने पिछले महीने दुबई में पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान से मुलाकात की थी। जहां तक नये कोच की नियुक्ति का संबंध है तो अनिल कुंबले के बरकरार रखे की संभावना है क्योंकि खन्ना ने कार्यकारी सचिव को एक पत्र लिखकर उन्हें नियुक्ति की प्रक्रिया को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक रोकने का आग्रह किया था।  
 

Advertising