ब्रैथवेट शतक के करीब,वैस्टइंडीज को संभाला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 09:09 AM (IST)

शारजाह: ओपनर क्रैग ब्रैथवेट की नाबाद 95 रन की शानदार पारी से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 6 विकेट पर 244 रन बना लिए।  

वैस्टइंडीज पहली पारी में पाकिस्तान के 281 के स्कोर से अभी 37 रन पीछे हैं और उसके चार विकेट बाकी है। ब्रैथवेट ने एक छोर संभालकर खेलते हुए कैरेबिआई टीम को चार विकेट पर 68 रन की नाजुक स्थिति से उबारा। 23 वर्षीय ब्रैथवेट ने 206 गेंदों पर नाबाद 95 रन में 10 चौके लगाऐ हैं और वह अपने पांचवें शतक से मात्र पांच रन दूर हैं।   ब्रैथवेट ने रोस्टन चेज (50) के साथ पांचवें विकेट के लिए 25.3 ओवर में 83 रन और शेन डावरिच (47) के साथ छठे विकेट के लिए 25.3 ओवर में 83 रन जोड़े। चेज ने 89 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि डावरिच ने 90 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया।  

स्टंप्स के समय ब्रैथवेट के साथ कप्तान जैसन होल्डर छह रन बनाकर क्रीज पर है। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट लिए जबकि यासिर शाह और जुल्फिकार बाबर को एक-एक विकेट मिला।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News